भगवानपुर हाट. भगवानपुर गांव से बुधवार की शाम एक महिला से बाइक सवार बदमाश 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये. मामले में पुलिस बंधन बैंक प्रबंधन से पूछताछ कर रही है. पीड़ित महिला खैरवा गांव निवासी हरेंद्र राय की पत्नी फुलपति देवी ने बताया कि भगवानपुर स्थित बंधन बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी कर पुत्र सुनील कुमार राय के साथ साइकिल से घर लौट रही थीं. शाम करीब पांच बजे के आसपास एनएच-331 पर सारीपट्टी गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने चलते-चलते उसके हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये. घटना के बाद महिला और पुत्र के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. इसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की. शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह बैंक पहुंचे और प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद बैंक प्रबंधक सुमित कुमार साह, क्षेत्र प्रबंधक विनीत कुमार पांडेय तथा कर्मी धर्मेंद्र कुमार व मनीष कुमार को थाने लाकर पूछताछ की गई.
टी-5 लोन के तहत हुआ था एक लाख रुपये स्वीकृत
बैंक प्रबंधक सुमित कुमार साह ने बताया कि महिला को टी-5 लोन के तहत एक लाख रुपये स्वीकृत हुआ था. बुधवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर शाम 4 बजकर 38 मिनट पर महिला को 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया. घटना के बाद इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं बैंक परिसर से ही बदमाश महिला पर नजर तो नहीं रखे हुए थे. यह सवाल भी उठ रहा है कि बैंक द्वारा शाम के समय ग्रामीण क्षेत्र की महिला को इतनी बड़ी राशि क्यों दी गई. चर्चा के अनुसार, इस घटना का संबंध किसी न किसी स्तर पर बैंक से जुड़ा हो सकता है.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

