19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मंत्री मंगल पांडेय बेटी का कन्यादान कर हुए भावुक, बोले- ‘वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हुई’, विपक्ष ने उठाए सवाल

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को बेटी का कन्यादान किया. यह क्षण उनके लिए बेहद ही भावुक था. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने वर्षों पुरानी इच्छा पूरी की. हालांकि, इसे लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए गए.

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को सिवान जिले के आंदर प्रखंड के पतार गांव में एक अनोखी भूमिका में नजर आए. उन्हें बेटी न होने की वर्षों पुरानी कसक थी, जिसे उन्होंने पूरा किया- एक बिटिया का कन्यादान कर.

बोले- ‘वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हुई’

मंत्री मंगल पांडेय ने वीरेंद्र राम और श्रीकांति देवी की बेटी मीरा कुमारी का कन्यादान किया. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘भगवान ने मुझे कोई बेटी नहीं दी, इस कारण हमेशा मन में एक अधूरी इच्छा थी कि कभी किसी बिटिया का कन्यादान करूं. आज मुझे यह सौभाग्य वीरेंद्र राम जी ने दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं.’

पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे मंत्री

मीरा कुमारी की शादी सोनकरा गांव निवासी रितेश कुमार से हुई. इस अवसर पर मंत्री मंगल पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे और पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत कन्यादान की रस्म निभाई.

बिहार सरकार के अन्य नेता भी रहे मौजूद

शादी समारोह में कई अन्य गेस्ट भी मौजूद रहे. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, सिवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित जिले और प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी भी ‘सराती’ बनकर शामिल हुए.

मंत्री की पहल पर विपक्ष ने उठाए सवाल

हालांकि, इस भावुक पल को विपक्ष ने राजनीतिक बहस में बदलने की कोशिश की. विपक्षी दलों ने मंत्री पर सवाल उठाया कि जब शुभ लग्न नहीं था, तब शादी क्यों करवाई गई? एक ब्राह्मण होकर मंगल पांडेय ने क्या हिंदू परंपरा का उल्लंघन किया? इस पर अभी मंत्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

समाज को दिए पॉजिटिव मैसेज

गांव और लोगों के बीच मंत्री मंगल पांडेय के पहल की सराहना हो रही है. लोगों ने कहा कि मंत्री मंगल पांडेय का यह कदम समाज को एक पॉजिटिव मैसेज देता है कि बेटी किसी की भी हो, वह सबकी होती है.

Also Read: आय से अधिक संपत्ति मामले में DSP संजीव पर बड़ी कार्रवाई, तीन जिलों में एक साथ SVU की छापेमारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel