प्रतिनिधि,लकड़ी नवीगंज. शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी 22 वर्षीय रितिक शुक्ला पर आठ की संख्या में हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उन्हें अधमरा कर मदारपुर नरहरपुर के बीच स्थित महेश्वरा चंवर मे फेंक दिया. रितिक प्रखंड के बीडीसी सदस्य श्रीप्रकाश शुक्ला के पुत्र हैं.रितिक देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. बताया जाता है कि किसी ने रितिक के पिता को सूचना दी कि उनका बेटा चंवर में पड़ा है. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और रितिक को गंभीर हालत में पाते हुए नबीगंज पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रितिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लकड़ी नवीगंज भेजा. डॉक्टरों ने पा्ररंभिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक सदर अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि रितिक की रीढ़ की हड्डी और छाती की पसली में गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट के कारण टूट गई है. लकड़ी नवीगंज थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.उन्होंने बताया कि छह नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है. सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है