23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो चालक को गोली मार किया जख्मी

आंदर थाना क्षेत्र के हुजहूजीपुर का मामला, 22 दिन पहले ही जेल से निकला था पीड़ित

सीवान . आंदर थाना क्षेत्र के हुजहूजीपुर गांव में अपराधियों ने एक ऑटो चालक को दिन दहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया. घायल की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय रामाशंकर गुप्ता के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामाशंकर गुप्ता रोज की तरह रविवार को ऑटो लेकर बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गांव के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उनका ऑटो रोक लिया और बिना किसी डर के तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली रामाशंकर के सीने में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. घटना के बाद घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

झूठे विवाद में जेल भेजने का आरोप

रामशंकर गुप्ता तकरीबन 22 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. परिजनों का आरोप है कि रामाशंकर का कुछ महीने पहले अपने पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया था. जेल से बाहर आने के बाद भी पुलिस न तो उनकी सुरक्षा को लेकर कोई पहल की और न ही विवाद को सुलझाने की कोशिश की. परिजनों का साफ आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती, तो आज यह गोलीकांड नहीं होता.

इधर, दिनदहाड़े हुई गोली कांड के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत बना हुआ है. लोगों का कहना है कि अब अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे दिन दहाड़े गोलीकांड की घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का तनिक भी खौफ नही हैं. प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

एक व्यक्ति को गोली लगी हैं. पूर्व से भी कुछ विवाद चलता आ रहा हैं. मामले की जांच की जा रही हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पपन कुमार थानाध्यक्ष, आंदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel