महाराजगंज. पूरे साल बिजली सब स्टेशन, ट्रांसफॉर्मर और लाइनों के मेंटेनेंस के बाद भी जरा-सी तेज हवा चलने पर बिजली गुल हो जा रही है. इससे शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली कंपनी के अधिकारी इस सीजन में भी आये दिन सब स्टेशन, फीडर व लाइनों का मेंटेनेंस का कार्यक्रम बनाकर रोजाना चार से छह घंटे की बिजली कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहे हैं. लेकिन, रविवार को बारिश व सोमवार की शाम तेज हवा के चलते विभिन्न फीडरों की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गयी. मेंटेनेंस के बाद भी शहर भर में रोजाना सप्लाइ सिस्टम में फॉल्ट आ रहे हैं. बिजली कंपनी हर साल प्री-मॉनसून मेंटेनेंस पर घंटों बिजली सप्लाइ बंद करती है. इसके बावजूद थोड़ी-सी बारिश एवं हवा बहने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों तक बिजली गुल हो जाती है. मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ. थोरी-सी तेज हवा चलने पर विभिन्न फीडरों में घंटों बिजली गुल रही. जानकारी के मुताबिक रुकुंदीपुर फीडर में जलालपुर के पास ट्रांसफॉर्मर पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने के कारण बिजली सप्लाइ प्रभावित हुई. वहीं, बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बारिश और तेज हवा का चलना प्राकृतिक आपदा है. लाइनों पर ही पेड़ गिरेंगे, तो स्वाभाविक है सप्लाइ बाधित होगी. इससे इतर उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइनों पर झूल रही पेड़ों की टहनियां सही तरीके से काटी जाये और मॉनसून आने से पहले रात में जंपरों की पेट्रोलिंग की जाये, तो काफी हद तक बारिश में बिजली गुल होने की समस्या नियंत्रित की हो सकती है. साथ ही महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न पावर सब स्टेशन को मिलने वाले 33 केवी सप्लाइ की संचरण व्यवस्था ऐसी है कि बसंतपुर, तरवारा, ग्रामीण फीडर में फॉल्ट होता है, तो कभी रुकुन्दीपुर में तो कभी जलालपुर पावर हाउस तो कभी रिसौरा पावर हाउस तो कभी महाराजगंज पीएसएस की बिजली सप्लाइ प्रभावित हो जाती है. फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अन्य पीएसएस से जुड़े 33 केवी को भी बंद करना पड़ता है. इन दिनों भीषण गर्मी के कारण कुछ देर के लिए भी बिजली गुल होने पर लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो जाता है. ऐसी भीषण गर्मी में दिन के समय बार-बार बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान हो गये हैं. रोजाना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात में बार-बार बिजली का आना-जाना लगा रहता है. थोड़ी-सी ही हवा चलने पर बिजली बंद कर दी जाती है. बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है. मौसम में गर्माहट बढ़ने के साथ बिजली की मांग और फॉल्ट बढ़े हैं. ये फॉल्ट दिनचर्या के साथ व्यापार को भी प्रभावित कर रहे हैं. कभी केबल जलने, तो कभी डीओ (ड्राप आउट) फ्यूज व जंफर उड़ने से बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा शिकायतें कॉल सेंटर पर पहुंच रही हैं. वहीं, बिजली की यूनिट खपत भी तेजी के साथ बढ़ रही है. तापमान बढ़ने से यूनिट खपत भी अब दोगुना से ज्यादा हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है