प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के उपाध्याय छापर में बने खुशी की समाधि स्थल को तोड़ने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. समाधि स्थल पर लगे खुशी के नाम का शिलापट्ट को तोड़ दिया गया है. समाधि को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है. घटना शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे की है. सूचना पर थाना प्रभारी संजीत कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला है. इधर खुशी के बुआ आरती देवी ने खुशी की बड़ी मम्मी धर्मशीला देवी और उनके पुत्र आदित्य कुमार पर समाधि तोड़ने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. इधर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. आरती देवी के मुताबिक खुशी की समाधि उसके पिता के जमीन पर बना है.लगभग 16 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिए खुशी के बड़े पापा और मम्मी प्लांनिग रचते हुए स्कूल से अपहरण कर उसकी हत्या करा दी था.थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि समाधि का शिलापट्ट क्षतिग्रस्त करने के मामले में आवेदन मिलने के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खुशी के बुआ को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी- पुलिस के मुताबिक मैरवा के उपाध्याय छापर के रहने वाली अनाथ खुशी की हत्या संपत्ति हड़पने के लिए किया गया था. सबसे पहले खुशी के पिता की हत्या किया गया. जिसके बाद उसकी मां घर छोड़कर चली गयी. उसके बाद खुशी अपने बुआ के घर मैरवा के करजनिया गांव में रहकर पढ़ाई करती थी. जिसके बाद खुशी को स्कूल से अपहरण कर यूपी में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस मामले में खुशी की बुआ ने थाने में मुकदमा दर्ज करायी थी. जिसके बाद बुआ आरती देवी को फोन कर जान से मारने की धमकी के साथ मुकदमा वापस लेने की धमकी आने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

