13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से गयी वृद्ध की जान

थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत के सिमसिमिया में शनिवार को करेंट लगने से 62 वर्षीय लालू साहनी की मौत हो गया. है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वृद्ध अपने घर के लोहे का गेट खोल रहे थे, तभी वह अचानक करेंट की चपेट में आ गए. वह मौके पर ही गिर पड़े. परिजन इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सिसवन. थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत के सिमसिमिया में शनिवार को करेंट लगने से 62 वर्षीय लालू साहनी की मौत हो गया. है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वृद्ध अपने घर के लोहे का गेट खोल रहे थे, तभी वह अचानक करेंट की चपेट में आ गए. वह मौके पर ही गिर पड़े. परिजन इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच घटना स्थल पर पहुंचे. बाद में पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त ,सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र से बाल श्रम मे लिप्त दो बच्चों को श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी ने धावा दल के साथ छापेमारी की. बड़हरिया बाजार में थाना मोड़ स्थित मिष्ठान भंडार पर छापेमारी कर दो बच्चों को मुक्त कराया .इस संबंध में बताया जा रहा है की जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के सहायक निर्देशक तथा श्रम अधीक्षक के आदेश पर धाबा दल द्वारा बड़हरिया के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को मुक्त करने के लिए टीम ने जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान बड़हरिया के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापामारी की. जिसके बाद टीम ने दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को सौप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel