13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपचुनाव में सभी 11 नामांकन पत्र जांच में सही

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव को ले चल रहे नामांकन की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है.सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ. . शनिवार को नामांकन पत्रों जांच की गयी जिसमें सभी सही पाए गये.

महाराजगंज. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव को ले चल रहे नामांकन की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है.सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ. . शनिवार को नामांकन पत्रों जांच की गयी जिसमें सभी सही पाए गये. जांच में सही पाए गए नामांकन पत्रों में चंदन कुमार, गणेश चंद्र बाल, रामानंद राम, शंकर मांझी, मंगल मांझी, अजय मांझी, कुलदीप मांझी, बैरिस्टर राम, गोपालजी अकेला, अक्षयलाल राम व अभिषेक कुमार सहित 11 अभ्यर्थी शामिल है.उन्होंने बताया कि 24 व 25 जून को नाम वापसी की तिथि तय है. छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू भगवानपुर हाट. पंचायत उपचुनाव के नामांकन के बाद शनिवार से प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई. यह प्रक्रिया 23 जून तक चलेगी. वहीं नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन 25 जून को किया जाएगा. यह जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. इनमें खेढ़वा पंचायत के भाग संख्या 5 तथा मिरजुमला पंचायत के भाग संख्या 13 शामिल हैं. इसके अलावा वार्ड सदस्य पद के लिए बड़कागांव पंचायत के वार्ड संख्या 2 तथा खेढ़वा पंचायत के वार्ड संख्या 9 से भी नामांकन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुल छह प्रत्याशियों ने इन पदों के लिए नामांकन किया है, जिनके पत्रों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel