siwan news : सीवान. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शहर के जेपी चौक पर स्वदेशी अपनाओ–आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए देश के सभी प्रांतों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. बिहार को भी आत्मनिर्भर बनाना होगा. आत्मनिर्भरता का अर्थ है कि हम और हमारा देश किसी के भरोसे न रहे, बल्कि आर्थिक, सामाजिक, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार, उद्योग और आम नागरिक की आमदनी जैसे सभी क्षेत्रों में सक्षम बनें. उन्होंने कहा कि जब हम स्वदेशी अपनाएंगे, तभी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्वदेशी कल-कारखानों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों को बल मिलेगा. ””””लोकल फॉर वोकल”””” की भावना से ही शहरी और ग्रामीण भारत मजबूत बनेगा. यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता फैले और वे स्वदेशी के महत्व को समझें. मंत्री मंगल पांडे ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर देश को मजबूत करें और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दें. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा, संजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, सोनू कुंदन सिंह, अनुरंजन मिश्रा, मुकेश सिंह कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, रूपल आनंद, सुभाष सिंह कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, सौरव कुशवाहा, वीरेंद्र गुप्ता, चीकू जी महाराज, नीरज पटेल, बादल बायहूत, मृत्युंजय राज, गोविंद बसु, राजा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं शहरवासी उपस्थित रहे.
बरहन में स्वास्थ्य मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
सीवान. सदर विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बहन मठिया गांव पहुंचकर नाथबाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही लोगों से संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि जो पिछली सरकार 20 साल में नहीं की है उसको पांच साल में करके दिखाने का काम करूंगा. एक करोड़ नौकरी का जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है उसको धरातल पर उतारने का काम सरकार कर रही है. मौके पर ग्रामीण रामप्रीत गिरी, बीजेपी नेता अनिल गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, भगवानजी शाह, रविंद्र गिरि, योगेंद्र गिरि, विश्वनाथ गिरि, रणजीत कुमार, ईश्वर गिरि व मोहन गिरि आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

