उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों को दिये गये दिशा-निर्देश
दरौंदा. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में रबी फसल के मौसम के दौरान दुकानदारों को उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. अधिकारियों और कर्मियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिये गये. बैठक में क्षेत्र के सभी खाद-बीज लाइसेंसी दुकानदारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि रबी फसल के समय निगरानी समिति की पहली बैठक होगी. बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर चर्चा की जायेगी और किसानों को इस संबंध में जानकारी दी जायेगी. बीएओ रामवीर सिंह यादव ने बताया कि खाद विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर भंडारण और मूल्य सूची का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रत्येक दिन दुकान खुलने और बंद होने की रिपोर्ट देनी होगी, ताकि जिला स्तर पर जानकारी पहुंचायी जा सके. यदि कोई लाइसेंसी दुकानदार उर्वरक या बीज का कालाबाजारी करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, विकास यादव, उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य अशोक सिंह, रणजीत सिंह, बीसीओ रामायण साह, प्रखंड कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, और अन्य किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

