11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड सैनिक की हत्या का आरोपित फरार

एमएच नगर थाना के मेरही गांव के 65 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक की पीट-पीटकर की गयी हत्या के दूसरे दिन शनिवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा.मृतक के घर से रुक रुककर रोने विलखने की आवाजें आ रही थी.इस घटना को ले मृतक के परिजन काफी सदमे में है. वहीं सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.

हसनपुरा. एमएच नगर थाना के मेरही गांव के 65 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक की पीट-पीटकर की गयी हत्या के दूसरे दिन शनिवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा.मृतक के घर से रुक रुककर रोने विलखने की आवाजें आ रही थी.इस घटना को ले मृतक के परिजन काफी सदमे में है. वहीं सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. इस मामले में मृतक के भतीजा सुधीर कुमार सिंह ने कुल आठ लोगों को नामजद किया है.वहीं अन्य घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. गौरतलब हो कि शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 65 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक गौतम सिंह को गंभीर रुप से घायल कर दिया था.जहां इलाज के लिए सीवान ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी थी. दो दिन से लापता बच्चा पटना के बालगृह में मिला दरौंदा. थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर से एक गुमशुदा बच्चा शनिवार को पटना बालगृह में मिला. बताया जा रहा है कि 02 अक्टूबर को दोपहर से लापता था. इस संबंध में उसकी मां अनीता देवी ने थाना में गुमशुदगी की आवेदन दी थी. अनीता के मुताबिक 2 अक्टूबर को किसी ट्रेन से दुर्गा पूजा का मेला देखने के लिए छपरा जा रहा था अचानक छपरा न उतरकर वह हाजीपुर चला गया. वहां से टेंपो पकड़ कर पटना जाने लगा. इस बीच संध्या हो जाने के बाद रोने पर टेंपो चालक ले जाकर पटना बालगृह को सुपुर्द कर दिया. इधर बालगृह के कर्मी लड़का से उसका नाम, पता एवं संपर्क सूत्र के बारे में पूछा तो उसने अपने पापा के मोबाइल नंबर बताया. जिसके बाद बालगृह के कर्मियों ने इसकी उसके पापा को दी. जिसके बाद परिजन बच्चा को लाने के लिए पटना बालगृह चले गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel