सीवान. मंगलवार को जिले की पुलिस अलर्ट मोड में दिखी. अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. बताते चलें कि आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन दहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात लूट लिए. जिसके बाद जिले की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरा में हुई लूटकांड के बाद पुलिस को आशंका है कि कहीं अपराधी सीवान में तो नहीं पहुंच गए हैं. वहीं पर्व त्योहार में बाजारों में काफी भीड़ चल रही है. जिसे भी देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है और मंगलवार को पूरे दिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मोड बाजारों पर गस्ती होती रही. नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि पर्व त्योहार में बाजार भीड़ चल रहा है. जिसे देखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लोगों को यह जागरूक किया जा रहा है कि तनिक भी किसी बात की आशंका हो तो तुरंत थाना को सूचित करें. बैंकों में भी हुई जांच शहर के तकरीबन सभी बैंकों में पुलिस टीम द्वारा जांच अभियान चलाया गया. वहीं शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई कि आप किस लिए बैंक में आये हैं. आने का मकसद क्या है. वहीं बैंक के नीचे खड़े कुछ युवकों को खदेड़ा गया. क्योंकि पुलिस को आशंका रहती है कि बैंक से ही युवक पीछे लगते हैं और आगे चलकर झपट्टा मार कर रुपए लेकर फरार हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है