15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज प्रभातफेरी से शुरू होगा बिहार दिवस

. शनिवार को जिले में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जायेगा. बिहार दिवस कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से होगी. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता 11 बजे टॉउन हॉल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, 12 बजे टॉउन हॉल में पेंटिग प्रतियोगिता व आंबेडकर संवाद कक्ष में भाषण प्रतियोगिता होगी. शाम पांच बजे टॉॅॅऊन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा.

प्रतिनिधि, सीवान/महाराजगंज. शनिवार को जिले में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जायेगा. बिहार दिवस कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से होगी. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता 11 बजे टॉउन हॉल में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, 12 बजे टॉउन हॉल में पेंटिग प्रतियोगिता व आंबेडकर संवाद कक्ष में भाषण प्रतियोगिता होगी. शाम पांच बजे टॉॅॅऊन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. 23 मार्च को टाऊन हॉल में कवि सम्मेलन सह मुशायरा होगा. प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ समेकित बाल विकास कार्यक्रम एवं जीविका से जुड़ी दीदियां के साथ ही आम-आवाम भी शामिल होंगे. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में सुबह 11 बजे सिंहौता बंगरा उच्च विद्यालय के मैदान में बिहार दिवस का उद्घाटन कार्यक्रम होगा. यहां साढे ग्यारह बजे से रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. महाराजगंज अनुमंडल के सिंहौता बंगरा उच्च विद्यालय खेल मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसके अलावा जल जीवन हरियाली की थीम पर अलग-अलग विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे.शाम चार बजे से सिंहौता बंगरा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. बिहार दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय के भवन नीली रौशनी से जगमग होंगे. इसको लेकर डीएम के निर्देश के बाद सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस अवसर पर जीविका, कृषि, शिक्षा, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास, निर्वाचन विभाग, मधनिषेध व आपदा विभाग, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत, संगीत व नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. बिहार राज्य की विशेषता से संबंधित थीम पर बच्चों के बीच निबंध लेखन, भाषण, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel