प्रतिनिधि,सीवान. सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने मंगलवार को सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की सभाकक्ष में पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना की समीक्षा की़.इस दौरान संयुक्त निबंधक ने कहा कि जिले में इ-पैक्स की यह पहल सहकारिता क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है़. इस नयी व्यवस्था से पैक्स का संचालन अधिक पारदर्शी और सुगम होगा़ जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा़ सहकारिता विभाग के अनुसार सभी चयनित पैक्सों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा़ इनमें उच्च गति इंटरनेट, डिजिटल भुगतान प्रणाली , ऑनलाइन रिकॉर्ड कीपिंग और अन्य अत्याधुनिक सुविधाए शामिल होगी़ किसानों को घर बैठे डिजिटल सेवाएं मिल सकेंगी़ बैठक में कैश बुक, डे बुक को अद्यतन कराने सहित मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा व सेमरा पैक्स को इ-पैक्स के रूप में कार्यरत होने पर नियमित डे ओपेन और डे क्लोज कराने सहित अन्य निर्देंश दिया गया़ समीक्षा के दौरान ई-पैक्स के लिये चयनित सीवान सदर प्रखंड के बघड़ा ,जीरादेई प्रखंड के तितरा पैक्स का डे ओपेन एवं डे क्लोज को ससमय नहीं होने की मामला संज्ञान में आने पर बीसीओ व कार्यपालक सहायक को आश्वयक निर्देंश दिया गया़ पचरूखी प्रखंड के उखई के डे बुक व कैश बुक में प्रविष्टि सही ढ़ंग से कराने की बात कही गयी़ साथ ही कहा गया कि पचरूखी पैक्स का डे बुक व कैश बुक अद्यतन नहीं होने के कारण ई-पैक्स में परिवत्तित नहीं हो पा रहा है़ जिस पर बीसीओ को अद्यतन कराने का निर्देंश दिया गया है़ संयुक्त निबंधक ने बताया कि दो पैक्स पिथौरी व सियाड़ी में सिस्टम इंट्रीगेटर के सदस्यों के द्वारा हैंड होल्डिंग का कार्य किया जा रहा है़ सभी बीसीओ व कार्यपालक सहयाक को निर्देंश दिया गया है कि पैक्स कंप्यूटरीकरण के कार्यों में तेजी लाये़ मौके पर सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, विनय वर्मा, विराज, श्रुति अग्रवाल, अमृता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

