9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड के पास युवक को दौड़ाकर मारी गोली

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने गोपालगंज मोड़ से बस स्टैंड तक एक युवक को दौड़ाकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक खुरमाबाद निवासी कुंदन कुमार चौहान है.

प्रतिनिधि,सीवान. सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब नौ बजे अपराधियों ने गोपालगंज मोड़ से बस स्टैंड तक एक युवक को दौड़ाकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक खुरमाबाद निवासी कुंदन कुमार चौहान है. घटना पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ आवास और मुफस्सिल थाने से मात्र 30 गज की दूरी पर हुई, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपित जय प्रकाश माली एवं ललिता देवी को छापेमारी कर उनके घर से गिरफ़्तार किया. छापेमारी के क्रम में उसके घर से कुल 1.52 किलो ग्राम गांजा एवं 59 लाख रुपये नकद बरामद किया जानकारी के अनुसार, चार हमलावरों ने गोपालगंज मोड़ के पास कुंदन पर फायरिंग शुरू की और उसे दौड़ाते हुए बस स्टैंड पर उसकी दुकान के पास गोली मार दी. गोलीबारी में खुरमाबाद निवासी शिवनाथ चौधरी का पुत्र डेविल भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से कुंदन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों में आक्रोश: घटना के बाद खुरमाबाद मुहल्ले के लोगों ने सदर अस्पताल के बाहर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंदन और मुख्य हमलावर की दुकानें बस स्टैंड पर पास-पास हैं, और गोलीबारी का कारण स्मैक का कारोबार है. लोगों ने बताया कि चार हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल का खोखा बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल के पास पुलिस तैनात है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है स्मैक कारोबार की पुष्टि के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel