प्रतिनिधि,सीवान. सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकीय कार्य के दौरान मरीजों के परिजनों से रुपये लिए जाने संबंधी आरोप लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन द्वारा अपर उपाधीक्षक-सह-सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिता कुमारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह को जांच समिति में शामिल किया गया है. जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि पैसे लेने के आरोपों की सत्यता की जांच की जाए, जिसमें कहा गया था कि प्रसव के दौरान मरीजों के परिजनों से रुपये लेने के मामले एवं सदर अस्पताल में नॉर्मल डिलिवरी को नॉन-नॉर्मल बताया जाता है “.पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निष्पक्ष एवं गहन जांच कर समिति अपनी प्रतिवेदन रिपोर्ट पांच दिनों के भीतर उपलब्ध कराएगी. स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि तथ्यों की पुष्टि होने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

