बड़हरिया. थाना क्षेत्र के भामोपाली बाजार के पश्चिम टोला-23 के सामने गुरुवार को गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में आग लग गयी. वहीं दुकान में लगी आग को बुझाने के क्रम में दुकानदार बुरी तरह झूलस गया. बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के राघव साह का 38 वर्षीय पुत्र राम अयोध्या साह उर्फ भूटेली साह टोला-25 के सामने अपनी मिठाई की दुकान चलाता है. गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिठाई बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया, जिससे झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गयी. दुकान में लगी आग को बुझाने के क्रम में दुकानदार भूटेली साह बुरी तरह झुलस गया, जिसे किसी तरह खींचकर दुकान से बाहर निकाला. उसके बाद पूर्व मुखिया सालदेव साह व उसके परिजनों ने झुलसे दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दुकानदार भूटेली साह का पूरा शरीर बताया जाता है कि स्थानीय थाना की पुलिस व अग्निशमन के जवानों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और आग और नहीं फैल सकी, लेकिन आग बुझाने के पूर्व दुकान व उसमें रखा सबकुछ जलकर राख हो गया. वहीं, पूर्व मुखिया सालदेव साह,पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, जयप्रकाश गुप्ता,वीरेंद्र चौहान आदि ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

