siwan news : रघुनाथपुर. थाना परिसर में शुक्रवार को एसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में पुलिस एवं जनता के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गयी. जनता से एसपी ने सुझाव मांगा. लोगों ने शराब, स्मैक व जाम की समस्या से एसपी को अवगत कराया. टारी एवं पतार बाजार में पुलिस चौकी खोलने मांग की गयी. एसपी ने नये साल में दोनों स्थानों पर पुलिस चौकी खोलने का आश्वासन दिया. दियारा इलाके की भौगोलिक बनावट की स्थिति से अवगत हुए. नीलगाय एवं सुअर द्वारा किसानों की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद करने की जानकारी दी गयी. एसपी ने पुलिस को सहयोग करने की अपील की. मौके पर एसडीपीओ गौरी कुमारी, आंदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. जबकि, ग्रामीणों में अनिल यादव, मिथिलेश सिंह, ऋषी यादव, नूर आलम, मुन्ना अंसारी, मंजेश यादव, नूर आलम, श्याम बिन, श्री निवास यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

