प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के बेलौरी नहर स्थित चार मुहानी के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद यूपी की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष और व एएसआइ अमरेश कुमार ने मोटरसाइकिल सवार को रोक कर जांच किया. जहां जांच के दौरान मोटरसाइकिल से 8 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने चालक और महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी किया गया. जहां बेलौरी नहर के समीप मोटरसाइकिल सहित 8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार एक पुरुष व महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुलजार बाजार दक्षिण टोला निवासी हरेंद्र साह व देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के दिग्गपुरा निवासी सरस्वती देवी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

