सीवान :जिलेसे अपहरण की एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुठनी थाने के तेनुआ मोड़ के चिकित्सक की पत्नी व उसके चार वर्ष के लड़के के अपहरणकामामलासामने आने से प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी है. बताया जारहाहै कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.सूचनाके मुताबिकप्राथमिकीमें पांच लोगोंको आरोपित किया गया है.
मालूम हो कि तेनुआ मोड़ निवासी डाॅ दिलीप गुप्ता ने गुठनी थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि मेरा तेनुआ मोड़ पर आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र है. मेरी पत्नी बबीता देवी व पुत्र कृष्णा गुप्ता (4) का चित्ताखाल निवासी प्रकाश नाथ तिवारी उर्फ गुड्डु तिवारी, गुठनी निवासी आत्मा तिवारी, तेनुआ निवासी निरंजन दूबे, आदित दूबे व त्रिभुवन सिंह तथा हरिशंकर दूबे ने अपहरण कर लिया और फरार हो गये हैं. इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.