प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. गोरेयाकोठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर और गोरेयाकोठी बाजार चौक के पास छापेमारी कर दो स्कॉर्पियो से कुल 90 पेटी (777.6 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है. मौके से दो शराब तस्करों जामो बाजार निवासी शशिकांत प्रसाद और मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान एक स्कॉर्पियो को मौके से जब्त किया गया जबकि दूसरी बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.तीसरी स्कॉर्पियो भागने में सफल रही. पकड़े गए तस्करों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि यह शराब यूपी से सीवान लाकर अलग-अलग इलाकों में खपायी जाती है.इस गिरोह में रिंकू पांडेय, नवलाख यादव, नागेन्द्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, सोनू यादव, मोनू यादव, नारायण यादव, अंकित यादव, श्रीकांत यादव समेत कई अन्य शामिल हैं.तस्करी में लगे लोग सड़कों पर लाइनर बनकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते हैं.गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

