18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने लापरवाह बैंक प्रबंधकों को दी चेतावनी

सीवान : जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहराणालय स्थित सभागार में हुई. इसमें बैंकों के ऋण वितरण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि जिला का वार्षिक साख लक्ष्य 2322 करोड़ ऋण वितरण का है. इसमें दिसंबर तक 1454 करोड़ […]

सीवान : जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समाहराणालय स्थित सभागार में हुई. इसमें बैंकों के ऋण वितरण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि जिला का वार्षिक साख लक्ष्य 2322 करोड़ ऋण वितरण का है.

इसमें दिसंबर तक 1454 करोड़ का ऋण वितरण कर 63 प्रतिशत की उपलब्धि हुई है. जिले का सीडी रेशियो, जो अबतक 22 प्रतिशत से ऊपर नहीं जा रहा था. इस तिमाही में 23.46 प्रतिशत हो गया. फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, वार्षिक साख योजना में 87 प्रतिशत हो चुकी है.जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कार्य से संतोष व्यक्त किया.

उन्होंने कुछ बैंकों के द्वारा सुधार नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मार्च तक इन बैंकों ने सुधार नहीं किया तो उन बैंकों तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अग्रणी जिला प्रबंधक रंजीत सिंह ने कहा कि उपविकास आयुक्त राजकुमार ने 16 व 17 मार्च को ग्रामीण व अर्धशहरी बैंक शाखाओं में किये गये महिला स्वयं सहायता समूह के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की.

इन दो दिनों में बैंकों ने 280 समूह का खाता खुलवाया व 236 समूहों का क्रेडिट लिंक किया. बैठक में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के प्रतिनिधि, मुख्य प्रबंधक आरएन भारती, भारतीय रिजर्व बैंक से राम अवतार, जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे. धन्यवाद प्रस्ताव बंधन बैंक के एरिया मैनेजर द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel