7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्ञिान प्रदर्शनी में वर्ग नौ के छात्रों ने मारी बाजी

विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग नौ के छात्रों ने मारी बाजीफोटो 12 -विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान करते बीडीओ, सीओ व निदेशक.दरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन में स्थित जेआर काॅन्वेंट स्कूल में छह दिनों तक चली विज्ञान प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हो गया. प्रदर्शनी में रेड हाउस के छात्रों ने प्रथम स्थान […]

विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग नौ के छात्रों ने मारी बाजीफोटो 12 -विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान करते बीडीओ, सीओ व निदेशक.दरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन में स्थित जेआर काॅन्वेंट स्कूल में छह दिनों तक चली विज्ञान प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हो गया. प्रदर्शनी में रेड हाउस के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया. वर्ग नवम के छात्रा अलका मिश्रा, रंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, विकास कुमार व राजेश्वर कुमार ने ओजोन परत से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किये. द्वितीय पुरस्कार ब्लू हाउस के छात्र अनील कुमार, सुमन कुमार, तरुण कुमार, अभिषेक कुमार व विकास कुमार को प्राप्त हुआ, जिन्होंने अल्कोहल से होने वाली हानि का मॉडल प्रस्तुत किया था. तीसरा पुरस्कार ब्लू हाउस के ही छात्र अभिनव कुमार, सिंधी कुमारी, प्रियांषु कुमार व आदित्य कुमार के खाते में गया, जिन्होंने मनुष्य के शरीर में अहम रोल प्रदर्शित करने वाली किडनी के कार्य के बारे में दरसाया था. सांत्वना पुरस्कार येलो हाउस व ब्लू हाउस को प्राप्त हुआ. विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय बीडीओ चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम व विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे तथा इनकी पत्नी सुनीता देवी ने छात्र- छात्राओं को यह सम्मान प्रदान किया. समापन सामारोह के मौके पर बीडीओ श्री कुमार व सीओ श्री सिन्हा तथा थानाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होता है. विद्यालय के निदेशक कुमार बिहारी पांडे ने कहा कि मेरा प्रयास आने वाले समय में द्रोणाचार्य की धरती पर स्थापित इस विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करना है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन दया शंकर सिंह ने किया. श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी मौलाना साहब की जयंतीफोटो 14 जयंती समारोह के मौके पर उपस्थित गण्यमान्य व अन्य.सीवान. कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की जयंती समारोह पूर्वक नगर के दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में मनायी गयी. अध्यक्षता डीएवी उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य ब्रजदेव सिंह यादव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक सचिव व पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर की. दीप प्रज्ज्वलन से पूर्व गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा मौलाना मजहरूल हक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डाॅ वीरेंंद्र नारायण तथा विशिष्ट अतिथि राजनीति विभाग के डाॅ लाल बाबू यादव थे. प्रमुख वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य रामसुंदर चौधरी, इंटर कॉलेज के प्राचार्य पारस नाथ यादव, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान जी दूबे, रामएकबाल गुप्ता सहित चंद्रमा राम, राजेंद्र चौधरी, रामानंद यादव, शिवजी प्रसाद, मुंशीधर यादव सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव ने किया. प्रतियोगिता में अव्वल छात्र हुए पुरस्कृतसीवान. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में इस सप्ताह को गणित सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. बुधवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती के मौके पर गणित सप्ताह का समापन हुआ. विद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं गणित प्रदर्श, रेखा चित्र प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम प्रमुख डाॅ एचएच साह ने महान गणितज्ञ के जीवनवृत की चर्चा की तथा उनके पद चिह्नों पर चलने का अाह्वान छात्र-छात्राअेां से किया . मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह सहित सचिव सरोज बरनवाल सहित कई लोग उपस्थित थे. इसलामिया कॉलेज में सेमिनार आजसीवान. नगर स्थित जेड ए इसलामिया स्नातकोत्तर महा विद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. विषय चेन्नई में आयी विनाशकारी बारिश है. सेमिनार की शुरुआत लाइब्रेरी हॉल के प्रथम तल पर सुबह 11 बजे से होगी. भूगोल विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार होंगे. यह जानकारी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुजा ऊल हक ने दी. निरीक्षण में बीडीओ ने चार शिक्षकों की काटी हाजिरी जीरादेई. शिक्षा विभाग के विशेष निर्देश पर बीइओ द्वारा विद्यालयों की जांच तेज करते हुए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इसी कडी के तहत बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्सी अहमद खान ने एक दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गैर हाजिर चार शिक्षकों की हाजिरी काट दी गयी तथा विभागीय कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी है. श्री खान ने जिन विद्यालयों का निरीक्षण किया, उनमें मध्य विद्यालय बलईपुर, बंथू श्री राम, बडहुलिया, नंद पाली, हरपुर, मदनपुर व भरौली कन्या सहित कई विद्यालय शामिल हैं. श्री खान ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई विद्यालयों सरकार द्वारा संचालित एमडीएम योजना में गड़बड़ी मिली तथा कई विद्यालयों में एमडीएम पंजी संधारित नहीं की गयी थी. ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी जायेगी. तरंग प्रतियोगिता में छात्र चयनितजीरादेई. प्राथमिक व मध्य विद्यालय स्तर पर छात्रों के बीच खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित तरंग प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चार संकुल संसाधन केंद्रों पर किया गया. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय विशुनपुरा में मनोज कुमार सिंह, संजलपुर में प्रेम किशोर पांडे, जीरादेई में जुनैद अली, नरेंद्रपुर में राजकिशोर ठाकुर व बलइपुर में प्रकाश कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संकुल संसाधन केंद्र स्तर पर आयोजित विभिन्न विधाओं में चुने गये प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जहां से इन्हें जिला स्तर के लिए चुना जायेगा. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय विशुनपुरा में राधा मोहन तिवारी, शिवजी यादव, चंदेश्वर प्रसाद, राजकुमार पासी, अशोक मंडल व संजय गिरी सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें