सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक फोटो-21-बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करते एसीपी सौरभ कुमार साह.सीवान . मंगलवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर अपने कार्यालय सभागार में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की, जिसमें बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक मेें चर्चा के दौरान बैंक प्रबंधकाें के सुझाव सुनने के बाद एसपी श्री साह ने कहा कि बैंक में अनावश्यक बैठे लोगों पर नजर रखी जाये. खराब पड़े सीसीटीवी को दुरुस्त कर चौकसी को बेहतर बनाया जा सकता है. बैंक में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड काे संपूर्ण सत्यापन के बाद ही रखा जाये व उससे बैंक का अन्य कोई कार्य न लिया जाये. अनुमंडल व थाना स्तर पर प्रत्येक माह बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाये. श्री साह ने कहा कि अवकाश के दिन या कार्यालय अवधि के बाद भी काम जारी रहने की स्थिति से हर हाल में सबंधित थाने को जानकारी दी जाये, जिससे सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था करायी जा सके. बैंक अधिकारियों ने भी अपनी परेशानियों को जताते हुए पर्याप्त सहयोग की अपील की. बैठक में लीड बैंक मैनेजर रंजीत सिंह के अलावा स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक,पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक फोटो-21-बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करते एसीपी सौरभ कुमार साह.सीवान . मंगलवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर अपने कार्यालय सभागार में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की, जिसमें बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
