नौतन. पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शाहपुर के पास से 630 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक जप्त किया है. तस्कर थाना क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए शराब ला रहा था. इसकी गुप्त सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जांच करते हुए शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया. वहीं शराब तस्कर पुलिस को देख शराब सहित बाइक छोड़कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के खलवां गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह के रूप में की गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दियारे में के शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त सिसवन. पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दियारा में शराब की एक भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में चार हजार लीटर शराब नष्ट किया गया. पुलिस की भनक लगते ही शराब का धंधेबाज भाग गए. सिसवन के भागर व कचनार दियारा में देशी शराब बनाने का धंधा र संचालित किया जाता रहा है. स्थानीय लोग बताते है कि पुलिस लगातार इन दियारा क्षेत्रों पर नजर रखी रहती है, लेकिन दियारा की भौगौलिक स्थिति का धंधेबाज लाभ उठा लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है