23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4.30 लाख को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्तमान में 04 लाख 30 हजार किसानों को 06 हजार रूपये सालाना सहयोग राशि के रूप में दिया जा रहा है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 2025-26 में अब तक 04 करोड़ 34 लाख रूपये की अनुदान राशि कृषि यंत्रों के क्रय पर किसानों को दी गयी है.

सीवान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्तमान में 04 लाख 30 हजार किसानों को 06 हजार रूपये सालाना सहयोग राशि के रूप में दिया जा रहा है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 2025-26 में अब तक 04 करोड़ 34 लाख रूपये की अनुदान राशि कृषि यंत्रों के क्रय पर किसानों को दी गयी है. वही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 01हजार 04 सौ 46 लाभुकों को वाहन क्रय किया गया है. इधर मत्स्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत जिले में 2022-23 से 2024-25 तक कुल 01 सौ 09 हेक्टेयर में तालाब निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में भी हुआ झंडोत्तोलन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों सहित सभी निजी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया. व्यवहार न्यायालय पर जिला जज मोतिश कुमार, समाहरणालय पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, जिप सभागार में अध्यक्ष संगीता देवी, नगर परिषद में अध्यक्ष सेंपी गुप्ता, पुलिस लाइन मैदान में एसपी मनोज कुमार तिवारी, उत्पाद विभाग में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा, एसडीओ कार्यालय पर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन श्री निवास प्रसाद, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, महिला थाना में थानाध्यक्ष सोनी कुमारी, मुफ़स्सिल थाना में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा ओपी में विनीत विनायक, सराय में विकास कुमार बिटटू, जीआरपी में विकास कुमार आजाद ने ध्वजारोहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel