सीवान. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत पिछले 24 घंटों में 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह अभियान शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन पर पूर्ण पाबंदी लगाने और देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. अभियान में कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक वारंट के कांड में, 25 शराब के कांड में, तीन आर्म्स एक्ट के कांड में और तीन विविध मामलों में शामिल थे. इस दौरान 159.50 लीटर देशी शराब और एक लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. साथ ही 32 वारंट और आठ कुर्की का निष्पादन किया गया. अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 93 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त एक दो-पहिया वाहन, एक पिस्टल, पांच गोली, एक मोबाइल और एक लोहे का फाइटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया. एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि यह अभियान जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगा. जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना प्राथमिकता है और इस दिशा में पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

