प्रतिनिधि,सिसवन. शुक्रवार से सावन शुरू हो गया है. सावन के पहले दिन बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु बाबा महेंद्र नाथ पर जल अर्पण करने के लिए कतार में लगे रहे. सावन के पहले दिन सीवान छपरा के अलावे यूपी के बलिया , देवरिया से करीब 25 हजार श्रद्धालु मेहंदार मंदिर पहुंचे थे.पुजारियों के अनुसार, सबसे पहले पुजारियों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा की गई और जलाभिषेक किया गया. इसके बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. तब से ही श्रद्धालु अरघा के माध्यम से बाबा को जलाभिषेक करने लगे .बाबा मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से व्यवस्था अच्छी है. भीड़ के कारण थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन प्रशासन द्वारा मंदिर के आसपास की गई पुख्ता व्यवस्था से लोगों की परेशानी कम हुई.ब श्रावणी मेला शुरू होते ही मंदिर में अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जा रहा है. यह व्यवस्था पहले दिन से ही शुरू कर दी गई है. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन संभव नहीं है, इसलिए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया जा रहा है.इधर मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

