26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिले में मिले कोरोना के 23 नये संक्रमित मरीज

सीवान : 24 घंटों के के अंदर हुई कोविड-19 जांच में शहर के महादेवा मोहल्ले का एक व्यक्ति सहित 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. रविवार को बबुनिया मोड़ व गोपालगंज मोड़ के समीप कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की कोविड-19 जांच की. दोनों कैंप में करीब 50 व्यक्तियों की कोविड-19 जांच की गयी.

सीवान : 24 घंटों के के अंदर हुई कोविड-19 जांच में शहर के महादेवा मोहल्ले का एक व्यक्ति सहित 23 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. रविवार को बबुनिया मोड़ व गोपालगंज मोड़ के समीप कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की कोविड-19 जांच की. दोनों कैंप में करीब 50 व्यक्तियों की कोविड-19 जांच की गयी.

जांच में सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आया.जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम समन्वयक इमामुल होदा कोरोना से जंग जीत कर स्वास्थ्य हो गये है. जिले में अब तक एक लाख 34 हजार 652 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें 3637 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसमें से करीब 3397 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं. करीब 26 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जिले में अभी 214 कोरोना के एक्टिव मरीज है. एक मरीज युनानी मेडिकल कॉलेज में तथा शेष होम आइसोलेशन में हैं. सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में जांच में 12 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं. ट्रु नेट जांच में मैरवा प्रखंड के एक, दरौली का एक, सीवान शहर का एक, आंदर का एक, पचरुखी का एक, उचकागांव का एक तथा बड़हरिया का तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है. 16 को आरएमआरआइ भेजे गये सैंपल की जांच में तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

रविवार को जिले में 3426 व्यक्तियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से इसमें आठ व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले. इस दौरान 99 सैंपल टू नेट तथा 301 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए लिया गया.स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच कीजिए 300 तथा ट्रु नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

महाराजगंज में 261 जांच में 5 मिले पॉजिटिव : महाराजगंज प्रखंड में रविवार को 261 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें से पांच लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसमें प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 244 जांच किया गया जिसमें 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में 17 लोगों के जांच में एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें