प्रतिनिधि सीवान. जिले में गौ जाति के पशुओं को लंपी व त्वचा रोग से बचाने को लेकर मुफ्त टीका लगाया जाएगा. लंपी रोग के प्रति विभाग से भी काफी सजग है. जिले के गाय जाति के पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियां मुख्यतः लंपी जैसे गंभीर बीमारियों को बचाना है. जिला पशुपालन पदाधिकारी अहशन होदा ने बताया कि इस रोग के विरुद्ध जिला के सभी गाय जाति के पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. पशुपालन विभाग के अनुसार वैसे सभी गाय जाति के पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. जिनकी उम्र चार माह से अधिक है और वे स्वस्थ हैं. विभाग की ओर से जिले को टीका उपलब्ध करा दिया गया है. बता दें कि लंपी रोग विषाणु जनित संक्रामक रोग है. 2.86 लाख गायों का होगा टीकाकरण जिला पशुपालन पदाधिकारी के मुताबिक जिले में 2 लाख 86 हजार गाय हैं. जिसका टीकाकरण किया जाना है. जिन पशुओं का इयर टैगिंग किया जा चुका है. सबसे पहले उनका वैक्सीनेशन होगा. जिन पशुओं को इयर टैग नहीं किया गया है. उनको टैग लगाये जाने के बाद ही टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जबकि यह टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त है. जो लंपी समेत अन्य बीमारियों से बचाव करेंगा. 20 दिनों तक चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम बताते चलें कि टीकाकरण कार्यक्रम अगले सप्ताह से शुरू हो सकता हैं. जो सुबह 8:00 बजे से 4:00 अपराह्न तक चलाया जाएगा. पशुपालन विभाग की माने तो लंपी बीमारी से ग्रस्त पशु में कमजोरी आ जाती है. शरीर पर उभार निकल जाते हैं, एवं उनकी उत्पादकता बेहद कम हो जाती है. इसलिए भारत सरकार के निर्देश पर जिला के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर मुफ्त में टीकाकरण गाय जाति के पशुओं को किया जाना है. जिसके लिए जिला के सभी प्रखंडों में टीका कर्मियों की मदद से टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी टीका कर्मियों को इसके लिए प्रति पशु चार रुपये मानदेय का भुगतान भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

