12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवध बिहारी व ओसामा समेत 19 ने भरे पर्चे

गुरुवार को जिले के आठ सीटों के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.जिसमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक अवध बिहारी चौधरी व पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सोहाब ने राजद के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया.

प्रतिनिधि,सीवान. नामांकन के पांचवें दिन गुरुवार को जिले के आठ सीटों के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.जिसमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक अवध बिहारी चौधरी व पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सोहाब ने राजद के सिंबल पर पर्चा दाखिल किया.इसके अलावा जिले के पांच सीटाें से जनसुराज के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. जिसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थित बनी रही. नामांकन के अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरें.सीवान अनुमंडल में 17 तथा महाराजगंज अनुमंडल में दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है. जिसमें सीवान सदर से सत्येंद्र कुमार कुशवाहा निर्दलीय, अवध बिहारी चौधरी राजद, सुनीता देवी बसपा, जनसुराज से इंतखाब अहमद ने पर्चा दाखिल किया है. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से अजय कुमार प्रजापति निर्दलीय,मदन कुमार गोंड बसपा और जनसुराज से मुन्ना पांडे ने पर्चा दाखिल किया.रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से ओसामा साहब राजद,कुमार संतोष निर्दलीय,मिथलेश कुमार निर्दलीय,दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्र यादव जनसुराज, सैयद मोहम्मद इरफान राजपा, ब्लेंदर कुमार राय निर्दलीय,बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से हरेराम सिंह निर्दलीय, शेख शाहनवाज जनसूरज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से एजाज अहमद सिद्दिकी जनसुराज और महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अंगद कुमार ने पर्चा दाखिल किया हैं. सीपीआई एमएल के दरौली विधानसभा क्षेत्र से सत्यदेव राम व जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा ने एक बार फिर नामांकन पत्र दाखिल किया.दोनों प्रत्याशियों ने 14 अक्टूबर को भी पर्चा दाखिल किया था. इस दौरान पूराने मामले में जारी वारंट के आधार पर पुलिस नामांकन कर बाहर निकलते समय सत्यदेव राम को गिरफ्तार कर ली थी. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. गाजे-बाजे के साथ भी नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी : गुरुवार को शहर चुनावी रंग में रंगा दिखा. निर्दलीय प्रत्याशियों के रंग निराले थे. कोई बैंड बाजा के साथ नामांकन करने पहुंचा तो कोई घर से बाइक से ही चल दिया. गुरुवार को महादेवा रोड जिंदाबाद के नारों से गुलजार रहा. ज्ञात हो कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर है. 18 को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 20 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. चुनाव छह नवंबर को और मतगणना 14 को होगी. गुरुवार को शहर में दिखा जाम का नजारा बाजार करने वालों के लिए रिक्शा पर सामान लादकर गोपालगंज मोड़ तक जाने में दो घंटे लग गये. बाजार के गेट पर वाहनों की पार्किंग से गल्ला मंडी में भी पैदल चलना मुश्किल था. वही महादेवा रोड की बात की जाय तो तकरीबन दो घंटे तक लोग जैम में फंसे रहे. यूपी के बॉर्डर पर रही सतर्कता बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार यूपी के बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. शराब की खेप रोकने के लिए अब पड़ोसी प्रांत के पुलिस के साथ आबकारी टीम की भी तैनाती बॉर्डर पर कर दी गयी है. यह टीम अब नियमित रूप से चेकिंग करती रहेगी. बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बाद से ही यूपी के रास्ते बड़े पैमाने पर बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. आये दिन शराब की खेप भी पकड़ी जा रही है. मेहरौना पुल, श्रीकरपुर, गुठनी में पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग करती है. अब मेहरौना में भी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel