23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : 1640 पीडीएस दुकानों की होगी जांच, डीएम ने गठित की विशेष टीम

नये साल में जन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले की सभी 1640 पीडीएस दुकानों का चरणबद्ध निरीक्षण और जांच की जायेगी.

सीवान. नये साल में जन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले की सभी 1640 पीडीएस दुकानों का चरणबद्ध निरीक्षण और जांच की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विशेष जांच टीम का गठन किया है. यह निरीक्षण अभियान जनवरी से मार्च माह तक चलेगा. इसके तहत निर्धारित तिथियों पर टीम संबंधित पीडीएस दुकानों पर पहुंचकर विस्तृत जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम में सीवान सदर एवं महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल किये गये हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ जांच कार्य करें, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके. निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था, स्टॉक, विभिन्न पंजी, लाभुक संख्या, दर सूची, पॉश मशीन की स्थिति, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की कार्यक्षमता तथा अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की जायेगी. साथ ही मौके पर उपस्थित लाभुकों से फीडबैक भी लिया जायेगा, ताकि उन्हें मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता और मात्रा की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके. डीएम ने कहा कि इस व्यापक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभुकों को समय पर और सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराना तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी गड़बड़ी पायी जाये, वहां तत्काल रिपोर्ट करते हुए नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावत दें. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel