15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

147 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सरया चेकपोस्ट के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद वाहन जांच शुरू कर दिया. सरया चेक पोस्ट के समीप जांच के दौरान एक सूमो वाहन सहित 147 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि सरया चेक पोस्ट के समीप 147 लीटर शराब बरामद किया गया.

गुठनी. थाना क्षेत्र के सरया चेकपोस्ट के समीप शनिवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद वाहन जांच शुरू कर दिया. सरया चेक पोस्ट के समीप जांच के दौरान एक सूमो वाहन सहित 147 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि सरया चेक पोस्ट के समीप 147 लीटर शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में वाहन सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई. बाइक से गिरकर मां- बेटा घायल सीवान: नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओबर ब्रिज पर शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान आंदर बाजार निवासी मंजू देवी व राजकुमार साह के रूप में हुई. घायल के परिजनों बताया कि दोनों घायल मां-बेटा है. ये अपने पिता के साथ बाइक पर शहर एक डाक्टर से इलाज करने के लिए जा रहे थे. तभी आंदर ढाला ओबर ब्रिज पर गिर गए. इससे वह दोनों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel