सीवान : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के निर्णय के आह्वान पर सीवान की सभी थोक एवं खुदरा की दवा दुकानें 22 से 24 जनवरी तक बंद रहेगी. एसोसिएशन ने औषधि नियंत्रण प्रशासक द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फर्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर एवं अन्य व्यवसायियों को छोटे छोटे तकनीकी कारणों से किये जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में सभी थोक एवं खुदरा दवा दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है.
Advertisement
दवा दुकानदारों की हड़ताल के दौरान भी खुली रहेंगी 40 दुकानें
सीवान : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के निर्णय के आह्वान पर सीवान की सभी थोक एवं खुदरा की दवा दुकानें 22 से 24 जनवरी तक बंद रहेगी. एसोसिएशन ने औषधि नियंत्रण प्रशासक द्वारा खुदरा दवा व्यवसायियों को फर्मासिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के नाम पर एवं अन्य व्यवसायियों को छोटे छोटे तकनीकी कारणों से […]
पहली बार बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने थोक व खुदरा दवा की सभी दुकानों को शत-प्रतिशत बंद रखने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एसोसिएशन के सचिव एवं अध्यक्ष से बात कर शहर में चार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 36 दवा की दुकानों को आपातकालीन दवा के लिए खोलने के लिए राजी कर लिया है.
ये दुकानें रहेंगी खुली
1. श्री साधु मेडिकल हॉल, हॉस्पीटल रोड
2. सद्भावना मेडिकल हॉल, हॉस्पीटल रोड़
3. सपना मेडिकल हॉल, हॉस्पीटल रोड़
4. श्री महाबल फॉर्मा, शारदानंद बाजार
5. पांडे मेडिकल हॉल, दरौली
6. राय जेनरीक ड्रग शॉप, दरौली
7. बरनवाल मेडिकल स्टोर, गुठनी
8. मिश्रा मेडिकल स्टोर, गुठनी
9. वर्मा मेडिकल हॉल, हसनपुरा
10. न्यू प्रसाद मेडिकल हॉल, हसनपुरा
11. चौरसिया मेडिकल हॉल, हुसैनगंज
12. अस्फिया मेडिकल हॉल, हुसैनगंज
13. पुष्पकुंज मेडिकल हॉल, जीरादेई
14. प्रेम मेडिकल हॉल, शिवपुर सकरा,
15. चंदन मेडिकल हॉल, मैरवा
16. किशोर मेडिसिन सेंटर, मझौली रोड
17. विकास मेडिकल हॉल, नौतन बाजार
18. गुप्ता मेडिकल हॉल, नौतन बाजार
19. खुशबू मेडिकल हॉल, रघुनाथपुर
20. लक्ष्मी मेडिकल हॉल, रघुनाथपुर
21. न्यू मुक्ति मेडिकल हॉल, चैनपुर
22. नव दुर्गा मेडिकल हॉल, चैनपुर
23. द्विवेदी मेडिकल हॉल, आंदर
24. संजीव मेडिकल हॉल, आंदर
25. रवि मेडिकल हॉल, महाराजगंज
26. श्रीपंकज मेडिकल हॉल, महाराजगंज
27. वकार मेडिकल हॉल, बड़हरिया
28. न्यू आईडियल मेडिकल हॉल, बड़हरिया
29. शर्मा मेडिकल हॉल, भगवानपुर हाट
30. अंशी मेडिकल हॉल, भगवानपुर हाट
31. बाबा मेडिकल हॉल, दरौंदा
32. शिवम मेडिकल हॉल, दरौंदा
33. बाबा मेडिकल हॉल, गोरेयाकोठी
34. सत्यम ड्रग स्टोर, गोरेयाकोठी
35. प्रसाद मेडिकल हॉल, पचरूखी
36. न्यू हिन्दुस्तान मेडिकल हॉल, तरवारा
37. पोपुलर मेडिकल हॉल, बसंतपुर
38. जगदम्बा मेडिकल हॉल, सहरकोला,
39. विद्यार्थी मेडिकल हॉल, लकड़ी नवीगज
40. प्रभु मेडिकल हॉल, नबीगंज बाजार
क्या कहते हैं जिम्मेदार
केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं अध्यक्ष से वार्ता के बाद शहरी क्षेत्र में चार तथा प्रत्येक प्रखंडों में दो-दो दवा दुकानों को आपातकालीन दवा के लिए खोलने में सहमति बनी है.
विनोद मरांडी, औषधि निरीक्षक, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement