सीवान : निराला नगर स्थित संघ भवन कार्यालय पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक व उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से संघ का झंडोतोलन किया. संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि संघ शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों के हक और हकूक की लड़ाई पूर्व की भांति लड़ता रहेगा.
Advertisement
शिक्षकों के लिए 2020 है चुनौती पूर्ण वर्ष
सीवान : निराला नगर स्थित संघ भवन कार्यालय पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक व उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से संघ का झंडोतोलन किया. संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि […]
संघ के उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारी द्वय ने बताया कि 2020 शिक्षकों के लिए चुनौती पूर्ण का वर्ष है. इस चुनौती को स्वीकार्य करते हुए शिक्षकों को अपने चुनौती एवं धार को तेज करने की जरूरत है. संघ के पदाधिकारी द्वय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली एवं वेतनमान की लड़ाई पूर्व की भांति तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इसे मान नहीं लेती है.
कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद शिक्षकों से लड़ाई के तेवर को बनाये रखने की अपील की. मौके पर मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, निजामुद्दीन, मनीष मिश्र, बाबूलाल यादव, वीरेंद्र राम, त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी, मो. असलम सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement