10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से बढ़ी ठिठुरन, नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

सीवान : जिले में ठंड और सर्द पछुआ हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. शीतलहर लोगों के लिए आफत बन रही है. सर्द हवाओं और गलन से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी इस ठंड से परेशान दिख रहे हैं. सोमवार की सुबह […]

सीवान : जिले में ठंड और सर्द पछुआ हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. शीतलहर लोगों के लिए आफत बन रही है. सर्द हवाओं और गलन से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी इस ठंड से परेशान दिख रहे हैं.

सोमवार की सुबह भी गलन, ठंडी हवा और शीतलहार में लिपटी नजर आयी. दिन भर सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए. देर शाम होते ही पछुआ हवाओं के कारण पारा को फिर से गिर गया. मालूम हो कि कंपकपी झेल रहे जिलावासियों को मकर संक्रांति तक शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कनकनी पैदा करने वाली पछुआ हवाओं का प्रकोप जारी है.
कभी-कभी सूर्य देव के दर्शन हो भी रहे हैं तो उसका असर शून्य के बराबर है, एक बार फिर सुबह का तापमान छह डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.
देर रात के बाद घने कोहरे की चादर में धरती लिपट जा रही है. पिछले एक माह से चल रहे इस दौर के मकर संक्रांति तक खत्म होने के आसार कम ही हैं. क्योंकि बर्फवारी के जारी रहने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश का असर अभी भी देखा जा रहा है.
मौसम का रुख एक बार फिर से बदलने की उम्मीद : बीते चौबीस घंटों में छह डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा. वहीं इसी दौरान 98 फीसदी अधिकतम आर्द्रता, 51 फीसदी न्यूनतम आर्द्रता दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर के साथ उत्तारांचल व हिमाचल प्रदेश के आसपास बादलों की सक्रियता बनी हुई है. मगर मौसम का रुख एक बार फिर से बदलने की उम्‍मीद है.
वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक : ठंड ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. सड़क पर लोगों कम निकल रहे है. बाइक व निजी चारपहिया वाहनों की संख्या भी ठंड में कम हो गयी है. सुबह 11 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. वहीं शाम छह बजे के बाद सड़कें वीरान नजर आ रही हैं.
घने कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेनें हुईं लेट
सीवान. सोमवार को घने कुहासे व ठंड के कारण सीवान जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनें काफी विलंब से चलीं. ट्रेनों में 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस छह घंटा, बरौनी लखनऊ मेल चार घंटा, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस छह घंटा, पुरबिया एक्सप्रेस तीन घंटा, गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटा, अवध असम 11 घंटा, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दो घंटा,
12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटा, 15708 अम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटा और वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस तीन घंटा, पाटलिपुत्रा सुपर फास्ट एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से जंक्शन पहुंची. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर यात्रियों का काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा.
पूर्व सांसद के नेतृत्व में दर्जनों जगह जलाये गये अलाव
सीवान. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर के जेपी चौक, सदर अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव सहित पार्टी के अन्य ने शामिल रहे.
इस दौरान बड़हरिया मोड़, ललित बस स्टैंड, गोपालगंज मोड़, महादेवा, श्रीनगर सहित आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. मौके पर मुकेश कुमार बंटी, गीता बिहारी सहाय, अर्जुन गुप्ता, संतोष राम, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, सोनू सिंह प्रदीप कुमार रोज, देवेंद्र गुप्ता व पूनम गिरि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें