31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख लोग जोड़ेंगे हाथ से हाथ

सीवान : जिला परिषद सभागार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को सुचारु व क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में गैर सरकारी स्कूली शिक्षकों की बैठक हुई. जिले भर से आये विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी […]

सीवान : जिला परिषद सभागार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को सुचारु व क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी रंजीता की अध्यक्षता में गैर सरकारी स्कूली शिक्षकों की बैठक हुई.

जिले भर से आये विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि मानव शृंखला का निर्माण किसी तरह का राजनीतिक उद्देश्य वाला जुलूस या प्रदर्शन नहीं है. इसमें जो भी शामिल होंगे वे समाज में जल-जीवन-हरियाली के महत्ता को अपने आस पड़ोस में प्रचारित करेंगे, कहेंगे सुनेंगे.
इस तरह यह एक सामाजिक उद्देश्य वाला कार्यक्रम है जो प्रशासन द्वारा संचालित और पूर्ण किया जायेगा. साथ ही डीएम ने कहा कि अब तक प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर हम कह सकते हैं कि जिले में 7.5 लाख लोग शृंखला का हिस्सा बनेंगे. यह अंतिम नहीं है इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है. पहले 348 किलोमीटर बनने वाली मानव शृंखला की लंबाई बढ़कर 358 किलोमीटर हो गयी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि डीएम ने कहा कार्यशाला लगाकर, कांफ्रेंस करके, भाषण देकर या बौद्धिक लोगों के बीच चिंता व्यक्त करना किसी कार्यक्रम की सफलता का पैमाना नहीं होता. हम भाषण देंगे आप सुनेंगे और सभी अपने-अपने पुराने धुन में भूल जायेंगे. इसलिए किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन जागरण और जागरूकता जरूरी है.
इससे पूर्व शराबबंदी के समर्थन में पूरा बिहार हाथ में हाथ लेकर यह संकल्प लिया था कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए हम सरकार और प्रशासन के साथ हैं. डीएम ने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही अभियान का हिस्सा नहीं है, उसकी रक्षा और आगे अन्य पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना भी है. आसपास के कुएं, पोखरे, तालाब को गंदा नहीं करेंगे उसमें कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें