10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, दारोगा व एक सिपाही जख्मी

एक वर्ष से गायब बालक के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे लोग उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चटकायी लाठी भगवानपुर हाट (सीवान) : थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव निवासी स्व. तारकेश्वर साह के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य के एक वर्ष पूर्व गायब होने व मामले में पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं […]

एक वर्ष से गायब बालक के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे लोग

उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चटकायी लाठी

भगवानपुर हाट (सीवान) : थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव निवासी स्व. तारकेश्वर साह के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य के एक वर्ष पूर्व गायब होने व मामले में पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज लोगों ने रविवार को एनएच 331 को भगवानपुर हाट मंदिर के पास सुबह में जाम कर दिया व उग्र प्रदर्शन किया.

परिजन डीएम व एसपी को बुलाने सहित मामले की सीआइडी से जांच कराने की मांग कर रहे थे. इस बीच स्थानीय प्रशासन के समझाने के दौरान झड़प हो गयी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एसआइ उमाकांत यादव व सिपाही केदार साह घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. बताया जाता है कि आदित्य एक फरवरी, 2019 को अपने घर से गायब हो गया था.

चार मार्च, 2019 को उसका सड़ा-गला शव धमई नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया था. बरामद लॉकेट से आदित्य के शव होने की बात कही गयी थी. परंतु, डीएनए की जांच उसकी मां से मैच नहीं हुआ. इस बीच एक वीडियो हरियाणा से वायरल हुआ, जिसे देखने से बच्चा आदित्य ही लग रहा था. परंतु, अभी तक उसका सही पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अब तक कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने एनएच 331, भगवानपुर हाट मंदिर के पास सुबह में जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें