सीवान : व्यवसायी दीपक पर्तवनी की हत्या के विरोध में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने बबुनिया मोड़ जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने दीपक के हत्यारे को कठोर सजा दिलाने तथा व्यवसायियों पर हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग कर रहे थे.
Advertisement
31 दिसंबर की रात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी थी गोली
सीवान : व्यवसायी दीपक पर्तवनी की हत्या के विरोध में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने बबुनिया मोड़ जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने दीपक के हत्यारे को कठोर सजा दिलाने तथा व्यवसायियों पर हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने की मांग कर रहे थे. तकरीबन एक घंटे की जाम में […]
तकरीबन एक घंटे की जाम में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे व एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.
हत्या में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया. शनिवार की सुबह दीपक के मौत की खबर मिलने के बाद ललन कॉम्प्लेक्स में व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी. 31 दिसंबर की रात लूट के प्रयास में अपराधियों ने दीपक पर्तवनी को सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था.
डर व भय के बीच नहीं होगा व्यवसाय
ललन कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने एसडीपीओ व एसडीओ से कहा कि सारण प्रमंडल का सबसे बड़ा ललन कॉम्प्लेक्स मार्केट है. लेकिन व्यवसायी में डर के बीच व्यवसाय कर रहे हैं. मार्केट में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
मार्केट में तीन बैंक है, लेकिन पुलिस गश्त करने नहीं आती. व्यवसायी जिला प्रशासन से लाइसेंसी हथियार की मांग कर रहे थे. वहीं एसडीपीओ नगर थाने के इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित को मार्केट में गश्ती करने का निर्देश दिया.
परिजनों से मिले एसडीपीओ और एसडीओ : एसडीपीओ जितेंद्र पांडे व एसडीओ संजीव कुमार ललन कॉम्प्लेक्स का जायजा लेने के बाद मृतक दीपक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि घटना में दुकान के स्टॉफ दानिश का ही हाथ है. वह घटना के बाद से फरार है तथा उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. परिजनों के बताया कि घटना के दिन दानिश काफी परेशान था.
डीएम के नहीं मिलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन : हत्या के विरोध में डीएम से मिलने गये व्यवसायियों ने उन पर नहीं मिलने का आरोप लगाया. व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल दोपहर बाद करीब एक बजे डीएम से मिलने गया था.
गेट बंद होने के कारण कुछ ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिली. व्यवसायियों का आरोप था कि डीएम उनसे नहीं मिली, व्यवसायियों ने पहले कलेक्ट्रेट के समक्ष ही प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, उसके बाद बबुनिया मोड़ जामकर प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement