27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड के बीच आज से खुलेंगे िवद्यालय

सीवान : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार से विद्यालयों में पठन-पाठन फिर से शुरू कर दिया गया है. इससे पहले 10 दिनों तक ठंड को लेकर वर्ग एक से 12 तक का पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया था. हालांकि स्कूलों में शिक्षक सहित शिक्षकेतर कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर […]

सीवान : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच शनिवार से विद्यालयों में पठन-पाठन फिर से शुरू कर दिया गया है. इससे पहले 10 दिनों तक ठंड को लेकर वर्ग एक से 12 तक का पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया था.

हालांकि स्कूलों में शिक्षक सहित शिक्षकेतर कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर मानव शृंखला सहित अन्य कार्यों को तैयारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने दिया था. इधर शनिवार से विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने को लेकर शिक्षक सहित शिक्षक संगठन व अभिभावकों में थोड़ी नाराजगी देखी गयी.
कारण की तकरीबन 10 दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान जहां पांच डिग्री है वही अधिकतम 18 से 19 डिग्री रह रहा है. तापमान पर गौर करें तो अगले एक सप्ताह तक इसमें कोई परिवर्तन की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त नहीं किया है. हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद भी पछुआ हवा चलने से गलन बढ़ी है.
वही तापमान के न्यूनतम पांच डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. वहीं विभाग की बातों पर गौर करें तो शनिवार को विद्यालय खोलने के पीछे स्कूल आने वाले नौनिहाल सहित किशोरों के स्वास्थ्य का आकलन करना भी हो सकता है.
विभागीय देखना चाह रहा हो कि क्योंकि शनिवार को आधे दिन ही पढ़ाई होती है ऐसे में इन स्कूल आने वाले नौनिहाल सहित किशोरों के स्वास्थ्य पर इस मौसम का क्या प्रभाव पड़ सकता है. वहीं सूत्रों के माने तो गोपालगंज में दो दिन पूर्व स्कूल आये एक बच्चे की तबीयत ठंड लगने से काफी खराब हो गयी थी.
इधर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने नौनिहालों के स्वास्थ्य को देखते हुए पठन-पाठन स्थगित करने की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी से की है. वही जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि शनिवार से प्राथमिक , माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में वर्ग एक से 12 के छात्रों के लिए पठन-पाठन को सुचारु कर दिया गया है.
गलनभरी ठंड में मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था
दरौली. गलन भरी ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए स्थानीय मुखिया ने प्रखंड मुख्यालय में जगह-जगह अलाव जलवाया है. जहां ठंड से निजात पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. स्थानीय मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा ने ठंड से बचाव के लिए चार मुहानी, निबंधन कार्यालय, सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड, अस्पताल, बाजार, चौक बाजार में अलाव कि व्यवस्था की.
ठंड से राहत के लिए अलाव तापने को मजबूर हैं लोग
रघुनाथपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के गांव में कड़ाके के ठंड व शीतलहर की प्रकोप बढ़ने से लोग आग तापने की लिए मजबूर हो रहे है. इस प्रकार की आग की व्यवस्था लोगों द्वारा किसी प्रकार से कर आग सुलगा कर ठंड से जान बचायी जा रही है.
इन लोगों का कहना था कि स्थानीय व जिला प्रशासन को तत्कालीन आग की व्यवस्था चौक-चौराहे स्थानीय अस्पताल और सार्वजनिक स्थल पर करनी चाहिए. इस ठंड व शीतलहर को रफ्तार प्रत्येक दिन बढ़ता चला जा रहा है. जिस कारण आम लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें