सीवान : जन चेतना में जगृति पैदा करने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को छात्र व पुलिस दोस्त बनकर खत्म करेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग व पुलिस महकमा को मिलकर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला सहित स्कूली स्तर पर इसके लिए छात्र-पुलिस कैडेट फोकल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
Advertisement
छात्र-पुलिस फ्रेंडली बन खत्म करेंगे समाज की बुराइयां
सीवान : जन चेतना में जगृति पैदा करने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को छात्र व पुलिस दोस्त बनकर खत्म करेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग व पुलिस महकमा को मिलकर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला सहित स्कूली स्तर पर इसके लिए छात्र-पुलिस कैडेट फोकल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा […]
बुधवार से जिलास्तरीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने किया. प्रथम बैच का प्रशिक्षण 18 व 19 दिसंबर को जबकि द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 23 व 24 दिसंबर को दिया जायेगा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण में चयनित 30 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों से बतौर दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर तथा पुलिस महकमा के पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रथम बैच में बुधवार को दरौली, मैरवा, जीरादेई, रघुनाथपुर, सिसवन व सिसवन प्रखंड के चयनित 15 विद्यालय से दो दो शिक्षक सहित पुलिस विभाग के पांच अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शामिल हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय की माने तो प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संवेदनशील बनाने के साथ साथ पुलिस फ्रेंडली बनाकर समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से खत्म करना है.
वहीं प्रशिक्षण दे रहे राज्य स्तरीय प्रशिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलेथा के नंदा गिरि व उमवि सरसर के पूनम कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य देश के भावी कर्णधार छात्रों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है. उन्हें अनुशासन में रहने के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान, संवेदना, मूल्य, नीति व नैतिकता का बोध कराना है.
दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर स्कूलों में जाकर छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों का बोध करायेंगे. मौके पर अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक शीला कुमारी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, इफई प्रभारी उमेश उपाध्याय, रंजीत कुमार, अजय कुमार, रीतेश कुमार बब्लू, श्रवण सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement