पचरुखी : स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी एक युवक पांच दिसंबर को फिरोज टेंट में काम करने गया था. उसके बाद जब रविवार तक घर नहीं पहुंचा तो युवक की मां देवांती देवी ने अपने पुत्र डब्लू कुमार के साथ कुछ अनहोनी की आशंका को लेकर पचरुखी थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इधर चार दिन बीत जाने के बाद सोमवार को पचरुखी बाजार स्थित पोखरा में डब्लू का शव सुबह में देखा गया.
Advertisement
लापता युवक का पांचवें दिन पोखरे में मिला शव, काेहराम
पचरुखी : स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी एक युवक पांच दिसंबर को फिरोज टेंट में काम करने गया था. उसके बाद जब रविवार तक घर नहीं पहुंचा तो युवक की मां देवांती देवी ने अपने पुत्र डब्लू कुमार के साथ कुछ अनहोनी की आशंका को लेकर पचरुखी थाने में आवेदन दिया था. पुलिस […]
लेकिन शव की पहचान नहीं होने के कारण जब डब्लू के परिजन को इसकी खबर मिली तो परिजन मौके पर पहुंच कर शव को डब्लू के रूप में पहचान किया. पचरुखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर बाजार के बीचोबीच शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. लोगों का कहना था कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब बाजार हो या घर कही भी अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे है. इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.
मां का रो-रोकर बुरा हाल
पचरुखी बाजार स्थित पोखरा से डब्लू का शव मिलने की सूचना जैसे मां देवांती देवी को मिली तो वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. पूरे घर में कोहराम मच गया. परिजनों की सहायता से किसी तरह मां को संभाला गया. होश आने पर मां रो-रो कर कह रही थी कि हमें क्या मालूम था कि मेरे बेटे का शव पोखरा में मिलेगा. मैं चार दिन से काफी परेशान थी.
अब मुझे मां कौन कहेगा. मां के अनुसार परिजन बता रहे थे कि डब्लू पांच दिसंबर को फिरोज टेंट में काम करने गया था, उसके बाद से लापता हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement