सीवान : जिले के सराय थाने के माहपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह स्कार्पियों एवं टेंपो की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक अपने बहन-बहनोई को रिसीव करने के लिए सीवान आया था. रिसीव करने के बाद घर लौटने के दौरान हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. भाई की मौत की सूचना मिलते ही बहन दहाड़ मार कर रोने लगी.
सराय थाने के माहपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह स्कार्पियों एवं टेंपो की टक्कर में टाटा से सीवान आये बहनोई एवं बहन को लेकर घर लौट रहे रमेश महतो की मौत हो गयी. उसे यह पता नहीं था कि उसकी मौत ने उसे सीवान बुलाया है. इस हादसे में रमेश की बहन लक्ष्मी देवी, बहनोई कृष्णा कुमार तथा एक साल का उसका भगीना गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. एक साल के दक्ष को भी काफी चोट लगी है.
थोड़ी देर तक लक्ष्मी देवी समझ नहीं पा रही थी, उसके साथ हुआ क्या है? लेकिन, जब उसे पता चला कि हादसे में उसके भाई की मौत हो गयी है, तो सदर अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने लगी. थोड़ी देर में रमेश की मां एवं भाई भी सदर अस्पताल पहुंच गये. पुत्र को मृत देख रमेश की मां दहाड़ मार कर रोने लगी. डॉक्टरों ने हादसे में घायल दक्ष को बच्चे के डॉक्टर से दिखाने की सलाह दी है. दुर्घटना में टेंपो से साग तोड़ने के लिए जा रही मखदुम सराय मोहल्ले की राधा कुमारी एवं हंसा देवी भी घायल हो गयीं.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी अंचलाधिकारी रामानंद सागर सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नियमानुसार मृतक एवं घायलों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जायेगा. पुलिस ने स्कार्पियों एवं टेंपो को कब्जे में ले लिया है. पुलिस स्कार्पियों चालक के अल्कोहल जांच कराने में जुट गयी है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि स्कार्पियों चालक नशे में था कि नहीं.