33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण से शिक्षकों की अध्यापन शैली में विकास

दिघवारा/बनियापुर : रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को एनसीइआरटी व एमएचआरडी के सहयोग से संचालित हो रहे स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल (निष्ठा) कार्यक्रम के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुआत हुई, जिसका उद्घाटन कॉलेज सचिव अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह, लेखापाल संजय कुमार […]

दिघवारा/बनियापुर : रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को एनसीइआरटी व एमएचआरडी के सहयोग से संचालित हो रहे स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल (निष्ठा) कार्यक्रम के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुआत हुई, जिसका उद्घाटन कॉलेज सचिव अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह, लेखापाल संजय कुमार व सभी ट्रेनरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रशिक्षण के प्रथम चरण में अंचल के सात संकुल अधीन प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 150 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करने का काम शुरू हुआ. ट्रेनिंग में शामिल प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की शिक्षण प्रणाली को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है और निरंतर प्रशिक्षण पाने से ही शिक्षक के ज्ञान व कौशल में गुणात्मक विकास होता है.
प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह ने कहा कि एनसीइआरटी व एमएचआरडी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए निष्ठा ट्रेनिंग की परिकल्पना की गयी है जो शिक्षकों के गुणात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी है.
ट्रेनर राजेश कुमार,उमेश कुमार सिंह,अर्धेन्दु भूषण सिन्हा,अनिल कुमार चक्रवर्ती समेत कुमार पंकज, संतोष कुमार सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव व मो कादिर ने प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन मानुपुर संकुल के संकुल समन्यवक संतोष कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन ट्रेनर सच्चिदानंद सिंह ने किया. बनियापुर संवादाता के अनुसार उचित मार्गर्दशन व संसाधन के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को कुंठित नहीं होने दिया जायेगा व उन्हें कुशल शिक्षकों के मार्ग र्दशन मे संसाधन उपलब्ध करा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सक्षम बनाया जायेगा.
उक्त बाते लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्रचार्य योगेंद्र पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुंआ में आस्था कैरियर पावर इंस्टीच्युट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही. संस्था के निदेशक प्रो अविनाश ओझा ने संस्था के उदेश्य, कार्यकर्म पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में प्रभुनाथ सिंह,अशोक ओझा, राजेंद्र मांझी, मोहन राय, चुनमुन ओझा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें