तरैया : प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के बगही व माधोपुर यादव बस्ती में सोमवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. बगही व माधोपुर गांव स्थित गोवर्धन पूजा स्थलों पर तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय शामिल हुए.
Advertisement
माधोपुर और बगही में धूमधाम से मनायी गयी गोवर्धनपूजा
तरैया : प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के बगही व माधोपुर यादव बस्ती में सोमवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. बगही व माधोपुर गांव स्थित गोवर्धन पूजा स्थलों पर तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय शामिल हुए. विधायक श्री राय ने गौ माता टैग भगवान श्रीकृष्ण की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना किया. […]
विधायक श्री राय ने गौ माता टैग भगवान श्रीकृष्ण की स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना किया. वहीं गोवर्धन पूजा के बाद बगही गांव से गाजे बाजे, हाथी घोड़े, आर्केष्टा, डीजे के साथ विशाल जुलूस निकाली गयी. पूजा स्थल से जुलूस बगही, चैनपुर होते हुए तरैया नहर पुल के समीप पहुंची.
वहां से एसएच तरैया बाजार होते हुए पुनः पूजा स्थल पहुची. बगही व माधोपुर दोनों पूजा स्थलों पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.बगही गांव से निकली जुलुस में कृष्ण-सुदामा, भोले शंकर-पार्वती, हनुमान जी, रक्षण वानर सेना की मनमोहक झांकी देखकर बाजार वासी व राहगीर मंत्रमुग्ध हो गये. मौके पर विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, सोनू यादव, बीरबहादुर राय, रवींद्र राय, देवीलाल राय, युवा राजद नेता मिथलेश राय, पूर्वमुखिया ब्रजकिशोर शर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement