27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद आकोपुर गांव में मचा कोहराम

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी बबन मांझी के पुत्र शंभूनाथ मांझी का शव रविवार की रात पोस्टमार्टम करा कर जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों कोहराम मच गया. मां लक्ष्मीना देवी अपने जिगर के टुकड़े को पकड़ कर रो रही थी. छोटा भाई रॉबिन कुमार भी अपनी मां के साथ भाई […]

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी बबन मांझी के पुत्र शंभूनाथ मांझी का शव रविवार की रात पोस्टमार्टम करा कर जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों कोहराम मच गया. मां लक्ष्मीना देवी अपने जिगर के टुकड़े को पकड़ कर रो रही थी. छोटा भाई रॉबिन कुमार भी अपनी मां के साथ भाई के खोने पर रो रहा था. पत्नी रेनू देवी अपने पति को पकड़ कर रो रही थी.

पत्नी के साथ पुत्र नीतीश कुमारी, पुत्री सोनाली कुमारी भी रो रही थी. पत्नी रेनू देवी रो-रो कर कह रही थी कि अब मेरे पुत्र पापा किसको कह कर बुलायेंगे. पत्नी रो-रो कर कह रही थी कि मैंने किसका क्या बिगाड़ा था कि मेरे सुहाग को अपराधियों ने उजाड़ दिया. मां लक्ष्मीना देवी कह रही थी कि अब मैं किसे अपना पुत्र कह बुलाऊंगी, दो पुत्र में एक पुत्र को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
पिता बबन मांझी अपने बेटे की याद में रो रो कर पागल की तरह हो गये थे. साथ ही अपने परिवार के साथ बैठ कर कभी रो रहे थे तो कभी अपने बेटे को बुला रहे थे. रविवार की रात से लेकर सोमवार को दोपहर तक घर में रोने की आवाज से पूरे आकोपुर गांव में कोहराम मचा रहा. शंभु ही हत्या ने दीपावली की खुशी पल भर में गम में बदल दिया.
पूर्व प्रमुख के साथ परिजन पहुंचे थाना
सीवान. शंभु की हत्या के बाद अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिये पचरुखी प्रखंड के पूर्व प्रमुख महादेव पासवान के साथ परिजन सोमवार को महादेवा ओपी थाना पहुंच गये.
यहां पहुंचने के बाद परिजन पुलिस से हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मां पर अड़ गये.वहीं पूर्व प्रमुख महादेव पासवान ने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो दलित समाज के लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे, तब परिजन गांव लौट गये.
अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा पहुंचा आकोपुर
सीवान. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी शंभु मांझी की हत्या होने की खबर मिलते ही अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के सदस्य आकोपुर गांव पहुंच कर परिवार को सांत्वाना दी. साथ ही हत्या की कड़ी निंदा कर हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर राम किशुन, गणेश राम, रवींद्र राम, प्रभात कुमार, प्रभाष कुमार, पप्पू कुमार, रवि कुमार, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, टुनटुन कुमार व श्रीराम बांसफोर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें