सीवान : दरौंदा विस उप चुनाव की मतगणना के रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह शुरू से लेकर अंत तक दबदबा बनाये रखे. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए व्यास सिंह ने प्रत्येक राउंड से अपना बढ़त बरकरार रखा. डाक मतपत्रों की गणना हो या इवीएम से गणना सब में एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह पर निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह हावी दिखे. इस बार दरौंदा विस उप चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में थे.
Advertisement
एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को पीटकर किया घायल
सीवान : दरौंदा विस उप चुनाव की मतगणना के रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह शुरू से लेकर अंत तक दबदबा बनाये रखे. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए व्यास सिंह ने प्रत्येक राउंड से अपना बढ़त बरकरार रखा. डाक मतपत्रों की गणना हो या इवीएम से गणना सब में एनडीए प्रत्याशी […]
इनमें से मुख्य मुकाबला एनडीए के अजय सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के बीच में था. हालांकि लड़ाई में महागठबंधन के उमेश सिंह भी थे, परंतु मतगणना में वे निर्दलीय प्रत्याशी ईं शैलेंद्र कुमार यादव से भी पीछे दिखे.
पूर्व में राजनीतिक पंडितों का अनुमान था कि मुख्य लड़ाई एनडीए व महागठबंधन के बीच होगा, परंतु इस बार के दरौंदा विस उप चुनाव में दोनों दलीय पार्टी दूर-दूर तक मतदाताओं पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी. प्रथम राउंड से ही व्यास सिंह अन्य प्रत्याशियों पर बढ़त बनाने में सफल रहे जो अंत तक कायम रहा.
पोस्टल बैलेट में ही सिर्फ कर्णजीत से आगे रहे अजय व उमेश : दरौंदा विस उप चुनाव में करीब 27312 मतो से एनडीए प्रत्याशी सह सांसद पति अजय सिंह व महागठबंधन प्रत्याशी उमेश सिंह को पटखनी देने वाले बागी उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ईवीएम की गिनती में हर चरण में आगे रहे.
पहले चरण से लेकर 23 चरण की गिनती में वह कभी भी पीछे नहीं दिखे. एनडीए प्रत्याशी तो इनसे कोसो दूर नजर आ रहे थे. इसी तरह महागठबंधन प्रत्याशी उमेश व निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार यादव भी काफी पीछे रहे.
अगर इवीएम की गिनती छोड़ दें तो अजय सिंह सिर्फ पोस्टल बैलेट की ही गिनती में कर्णजीत से आगे रहे. एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह को जहां 141 में से 49 मत मिले. वहीं कर्णजीत को 16 मत मिला. कर्णजीत बैलेट मत की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर महागठबंधन उम्मीदवा उमेश सिंह रहे. उन्हें 20 पोस्टल बैलेट मत मिला. वहीं करीब 36 मत निरस्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement