महाराजगंज/सीवान : दरौंदा विधान सभा उपचुनाव सुबह निश्चित समय से मतदान शुरू हुआ. सभी बूथों पर तैनात मतदान कर्मी समय से मतदान शुरू करा दिये. बूथ संख्या 242 पर वीवीपैट मशीन की खराबी के कारण 30 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. वीवीपैट मशीन की खराबी की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था में भ्रमणशील एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा ने बिना देर किए वीवी पैट बूथ पर उपलब्ध करा कर मतदान शुरू करवाया.
Advertisement
10 बजे के बाद बूथों पर उमड़ी वोटरों की भीड़
महाराजगंज/सीवान : दरौंदा विधान सभा उपचुनाव सुबह निश्चित समय से मतदान शुरू हुआ. सभी बूथों पर तैनात मतदान कर्मी समय से मतदान शुरू करा दिये. बूथ संख्या 242 पर वीवीपैट मशीन की खराबी के कारण 30 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. वीवीपैट मशीन की खराबी की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था में भ्रमणशील एसडीओ […]
सुबह अाठ बजे तक मतदान का प्रतिशत पांच प्रतिशत था, जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया. महिला मतदाताओं की भीड़ हर बूथों पर अच्छी खासी देखी गयी. नौ बजे तक मत प्रतिशत बढ़कर 9.5 फीसदी हुआ. 10 बजे बढ़कर 15 फीसदी बढ़ गया. 11 बजे तक 19 फीसदी व 12 बजे 22 फीसदी हुआ. एक बजे तक 28 फीसदी मतदान हुआ था. देर शाम तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.
बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की बढ़ी संख्या : बूथ संख्या 195 व 200 करसौत मध्य विद्यालय पर सबसे अधिक महिलाओं का उत्साह देखा गया. 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान कर लिया गया था. फिर भी महिलाओं की लंबी दो कतारें लगी थी. वहीं महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या कम थी. वहीं बूथ संख्या 45 व 46 पर भी पुरुषों की संख्या महिलाओं के प्रति कम देखी गयी. शेष बूथों पर भी पुरुषों के उपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी.
मतदान केंद्र पर अमिट स्याही नहीं लगाने पर भड़के एसडीओ : मतदान केंद्र संख्या 207, 208 पर पर जब एसडीओ, एसडीपीओ पहुंचे तो देखा कि महिला वोट डाल कर लौट रही है. उसके उंगली पर अमिट स्याही नहीं लगा है. तुरंत बूथ के प्रजाइडिंग ऑफिसर को बुलाया.
स्याही नहीं लगने का कारण पूछा. मतदान कर्मी भूल से स्याही छूटने की बात कही. इस पर अधिकारी द्वय ने मतदान कर्मियों को फटकार लगायी. बिना देर किये सेक्टर मजिस्ट्रेट मिथलेश तिवारी से स्याही उपलब्ध कार्रवाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement