सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ पर जलजमाव के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. 03 एवं 04 अक्टूबर को मऊ से चलने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी, छपरा से चलने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी, छपरा से चलने वाली 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, वाराणसी सिटी से चलने वाली 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी, छपरा से चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी से चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस, सीवान से चलने वाली 55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गोरखपुर से चलने वाली 55076 गोरखपुर-सीवान सवारी गाड़ी, मऊ से चलने वाली 55122 मऊ-भटनी सवारी गाड़ी, भटनी से चलने वाली 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी तथा वाराणसी सिटी से चलने वाली 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का किया गया शार्ट टर्मिनेशन
03 एवं 04 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में टर्मिनेट होगी. 03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से चलने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से चलाई जायेगी. 02 एवं 03 अक्टूबर को लखनऊ जं0 से चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस बलिया में टर्मिनेट होगी. 03 एवं 04 अक्टूबर को छपरा से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी. 02 अक्टूबर 2019 को सियालदह से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में टर्मिनेट की गई. 03 अक्टूबर को बलिया से चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलाई गयी.
इन ट्रेनों को चलाया गया मार्ग परिवर्तित कर
01 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी. 02 एवं 03 अक्टूबर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. 02 अक्टूबर 2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलाई गयी. 02 अक्टूबर 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी. 02 अक्टूबर को सूरत से प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी. 03 अक्टूबर को गोण्डा से चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी. 03 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई गयी.
Advertisement
बिहार : ट्रैक पर जलजमाव के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद्द
सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ पर जलजमाव के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. 03 एवं 04 अक्टूबर को मऊ से चलने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी, छपरा से चलने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी, छपरा से चलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement