महाराजगंज : कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. महाराजगंज पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम ने बताया ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों की पहचान के लिए विभाग के लोग घर- घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगे. प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों के जांच के लिए 160 टीम बनायी गयी है. टीम में एक पुरुष व एक महिला होगी.
Advertisement
घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की होगी जांच
महाराजगंज : कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. महाराजगंज पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम ने बताया ने बताया कि कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों की पहचान के लिए विभाग के लोग घर- घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगे. प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों के जांच के […]
महिला मरीज को महिला व पुरुष मरीज को स्वास्थ्य विभाग का पुरुष कर्मी जांच करेंगे. आठ पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. प्रबंधक ने बताया इसके लिए ग्राम पंचायतों में सभाएं कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जल्द जांच और समय से उपचार मिलने कुष्ठ से मुक्ति मिलने, विकलांगता से बचाव, कुष्ठ रोग का मुफ्त में उपचार, कुष्ठ रोग की शंका होने पर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने आदि के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
ताकि कुष्ठ रोगियों की पहचान हो सके. जांच के दौरान अगर इस प्रकार के रोग से ग्रसित रोगियों की पहचान होने पर उन्हें तत्काल विभाग द्वारा दवा एवं अन्य सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध करायी जायेगी. 19 से 28 सितंबर तक चलेगा जांच अभियान महिला-पुरुष जांच में होंगे शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement